
संवाददाता : सम्भू सेन (सराइकेला)
सराइकेला : संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में चांडिल प्रखंड क्षेत्र के खूंटी निवासी विकास कुमार महतो ने 446 वां रैंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया हे। ईचागढ़ विधानसभा के वर्तमान विधायक श्रीमती सविता महतो शनिवार को गम्हरिया स्थित विकास कुमार महतो का आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर उन्हें बधाई दिया एवं विकास कुमार महतो को शॉल व पौधे देकर कर सम्मानित किया।
