
संवाददाता- निरंजन कुमार,गया
गया/डोभी । औरंगाबाद बाल सुधार गृह से विगत दिनों पूर्व काफी संख्या में बाल कैदी भाग गए थे। जिसमे एक कैदी डोभी थाना क्षेत्र का भी बताया जा रहा है। इसको लेकर डोभी पुलिस ने एक बाल कैदी को अरेस्ट कर औरंगाबाद पुलिस को सौंपने की बात कही।
बाल कैदी की पहचान डोभी थाना क्षेत्र के दरिऔरा निवासी उपेंद्र मांझी सुधार गृह से भाग कर अपने घर आ गया था। इस मामले में डोभी पुलिस को सुचना मिली थी। त्वरित करवाई करते हुए डोभी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने उपेंद्र मांझी को पुलिस गिरफ्त में लिया। गिरफ्तार कर डोभी पुलिस ने आगे की करवाई की बात कही।
