
संवाददाता- निरंजन कुमार, गया
गया/रोशनगंज । रोशन गंज थाना क्षेत्र में शनिवार के संध्या वक्त हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 2 सदस्यों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। मृतक व जख्मी बांके बाजार प्रखंड के ढ़ोगला गांव के रहने वाले बताए जाते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी स्विफ्ट डिजायर नामक बहन से गया से गांव लौट रहे थे।
लौटने के क्रम में शेरघाटी-इमामगंज सड़क मार्ग पर चौगाई गांव के समीप सड़क किनारे खड़ी एक वाहन से जा टकराई। वाहन पर कुल 7 लोग सवार थे। घायलों में से 5 को अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी लाया गया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसमें 2 को मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ उदय कुमार से पूछे जाने पर बताया कि इलाज के लिए 5 लोग लाए गए थे उनमें से दो मृत पाए गए जिनकी पहचान 50 वर्षीय चिंता देवी एवं 3 वर्षीय विमान के तौर पर हुए हैं। जबकि 30 वर्षीय विनय कुमार, 11 वर्षीय अंकुश कुमार एवं 8 वर्षीय आर्यन कुमार का इलाज चल रहा है। प्राथमिक उपचार के बाद विनय कुमार को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि दो अन्य जख्मी को घटनास्थल से ही इलाज के लिए अयंत्र ले जाया गया है।
