
संवाद सूत्र-नविन चन्द्र महतो (सरायकेला)
सरायकेला जिला के चांडिल प्रखंड के खूंटी निवासी विकास कुमार महतो यूपीएससी 2020 में 446वां रेंक हासिल कर सफलता प्राप्त करने वाले विकास कुमार महतो आज चिलगु कार्यालय में पहुंचे और श्री हरेलाल महतो जी से मुलाकात की ।
विकास कुमार महतो अपने परिवार के साथ चांडिल के चिलगू स्थित कार्यालय में पहुंचकर कर हरेलाल महतो से मुलाकात की। हरेलाल महतो ने गुलदस्ता व शोल ओढ़ाकर विकास कुमार महतो को स्वागत किया। यूपीएससी सफलता की बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
