Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

आदित्यपुर के पार्वतीपुर में मां मनसा का शुभारंभ//LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


संवाद सूत्र-नविन चन्द्र महतो (सरायकेला)

सरायकेला जिला के आदित्यपुर के औद्योगिक क्षेत्र  वार्ड नं 10 के पार्वतीपुर में परंपरागत  तीन दिवसीय मां मनसा का पूजनोत्सव का शुभारंभ किया गया। पूजा कार्यक्रम  का शुभारंभ रविवार को माता का घट स्थापना हुई। इसके तहत स्थानीय जलाशय से भक्त श्रद्धालुओं द्वारा माता की कलश लाकर स्थापित कर मां मनसा का आह्ववान करते हुए पुजा अर्चना किया गया। अगले दिन सोमवार को माता की विधिवत पूजा अर्चना कर बलि पुजन किया गया। कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए इसके बाद भक्त श्रद्धालुओं के बीच पूजा समिति द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर पालटन महतो , वनमाली महतो, बिनाधर महतो,पाप्पु महतो, रोहित महतो, सुभाष महतो,बक्केश्वर महतो, गोरांगो महतो,विजय महतो, रुपेश महतो आदि ग्रामीण उपस्थित थे।