Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

गया में घरेलू सामान खरीदने में बेटी खर्च कर दिए रुपए, पिता ने डांटा तो खा लिया बेटी जहर, दुखी मां ने भी की खुदकुशी। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

संवाददाता -निरंजन कुमार, गया
गया में मां-बेटी ने घरेलू विवाद से तंग आकर जहर खा लिया। पहले बेटी ने फिर शाम में मां ने जहर खाया। इससे पहले बेटी ने दम तोड़ा, फिर शनिवार सुबह मां की भी मौत हो गई। इस घटना को गांव के लोग दूसरे दिन भी छिपाने में जुटे रहे। यही नहीं जब बेटी ने दम तोड़ दिया तो उसका चुपके से दाह संस्कार भी कर दिया गया। अब मां के दाह संस्कार की तैयारी चल रही है। यह मामला परैया थाना क्षेत्र के पूनकला गांव का है।इस घटना से दुखी सोनी की मां रेशमी देवी ने भी शुक्रवार को जहर खा लिया। उसे भी मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार शाम सोनी ने दम तोड़ दिया। देर रात गांव वालों ने सोनी का दाह संस्कार भी कर दिया। शनिवा सुबह रेशमी देवी ने भी दम तोड़ दिया। गांव वाले इस घटना को सांप व बिच्छू काटने की घटना बता रहे हैं।ताज्जुब की बात है कि इसकी जानकारी परैया थाने को भी नहीं है। गांव वाले भी खुलकर कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। दरअसल, घटना की शुरुआत गुरुवार को हुई। शिवदयाल यादव ने अपनी बेटी (सोनी कुमारी) को कुछ रुपए रखने को दिए थे। वह रुपए घरेलू सामान खरीदने में सोनी ने खर्च कर दिए। इस बात को लेकर शिवदयाल व उसके बेटे ने उसे भला बुरा कहा। सोनी के बचाव में मां (रेशमी देवी) भी आ गई। पिता की बात बेटी को चुभ गई और उसने गुरुवार की शाम जहर खा लिया। आनन-फानन में उसे मगध मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया।