Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

डीएम-एसएसपी ने विष्णुपद मंदिर, देवघाट तथा रबर डैम निर्माण स्थल का निरीक्षण कर कार्यपालक अभियंता को दिए आवश्यक निर्देश। //LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

 
संवाददाता -निरंजन कुमार, गया
गया। जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह तथा वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार आज विष्णुपद मंदिर, देवघाट तथा रबर डैम निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे जहां जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए। देवघाट तथा रबर डैम निर्माण स्थल का मुआयना करते हुए बताया गया कि देवघाट से होते हुए एक बड़ी नाला निकालने का प्रस्ताव है ताकि विष्णुपद मंदिर से संबंधित जल, फूल इत्यादि पदार्थ फल्गु नदी में नहीं जा सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि देवघाट तथा सीता कुण्ड से होते हुए रिवरफ्रंट की सभी आवश्यक सुविधाएं यथा कैफेटेरिया, पार्क, रेस्टोरेंट्स, ड्राईव वे इत्यादि सभी सुविधाएं होंगी। रबर डैम बनने से सीताकुंड जाने की दूरी कम हो जाएगी तथा पितृपक्ष में लोग आसानी से सीता कुंड की ओर आ-जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि रबर डैम के निर्माण से आसपास के क्षेत्र का काफी विकास होगा तथा पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा होगा।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया कि देवघाट तथा सीता कुंड की तरफ प्रोसपेक्टिव व्यू तैयार करें। कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि रबर डैम का फाउंडेशन वर्क अभी चल रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जो भी काम अब तक हुआ है, उससे संबंधित फोटोग्राफ्स उपलब्ध करावे। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त, गया नगर निगम,  अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर, कार्यपालक अभियंता पथ-निर्माण, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग,  जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं अभियंता थे।