Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

उत्पाद बिभाग की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान 372 बोतल बिदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
गया 



संवाददाता -निरंजन कुमार, गया
गया उत्पाद बिभाग की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान 372 बोतल बिदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार । साथ ही साथ एक सूमो बिकटा चार पहिया वाहन को भी जप्त किया गया है । वही इस संदर्भ में उत्पाद बिभाग के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि हर रोज की तरह आज भी गया जिले के चरकी थाना क्षेत्र के जैतिया के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी । उसी दौरान झारखण्ड़ की ऒर से आ रही एक सूमो विकटा चार पहिया वाहन जिसका नंबर है BR1AP – 7012 है । जब उस वाहन को चेकिंग की गई उस वाहन से 372 बोतल बिदेशी शराब बरमाद की गई है और एक शराब कारोबारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है ,और वाहन को भी जप्त कर लिया गया है । उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार ब्यक्ति का नाम संजय कुमार है और ये र गया जिले के बेलागंज के अमझर गाव का रहने वाला है ।