
खूंटी : कर्रा थाना अंतर्गत गुयू जंगल से पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के एक नाबालिग समेत दो सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक दो नाली बंदूक, 25 गोली, नक्सली पर्चा, चंदा रसीद व एक स्क्रीन टच मोबाइल बरामद किया है। इसकी जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी ने अपने कार्यालय में दी।
