
गया/डोभी । दो पंचायतों का सीमा विवाद को लेकर नाली गली योजना का कार्य पूर्ण नही होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने डोभी गया सड़क मार्ग को घंटो जाम कर दिया। इस मामले को लेकर ग्रमीणों ने बताया कि गली नली योजना का अधूरा काम महीनों से बंद पड़ा है। जिसे आज तक पूरा नही किया गया।
घर से निकले में सड़क पर कई महीनों से सड़क पर पानी जमा है। अधिकारियों को भी इसकी सूचना पूर्व में दिया गया था। बावजूद कोई अमल नही किया गया। स्थानीय महिला पुरुष ने सड़क को जाम कर दिया। बताया जाता है यहाँ दो पंचायत नावाडीह और वारी पंचायत की सीमा पर यह सड़क निर्मित थी। जिसे नल जल, नाली योजना को लेकर इसे तोड़ा गया और नल जल योजना का कार्य कराया गया। बावजूद कार्य पूर्ण नही होने के कारण सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया।
जिसके कारण महीनों से गड्ढे में पानी जमा है। घर से निकलते ही सड़क पर पानी जमा होने से आस पास के लोगो का जीना नारकीय हो गया है। इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने बताया। पंचायत चुनाव के बाद जल्द ही ठोस कदम उठाया जाएगा। सड़क जाम की सूचना पर डोभी पुलिस मौके पर पहुँचकर जाम को हटाने का प्रयास किया। ततपश्चात सड़क जाम को हटाने में सफल रही।
