Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

गया जिले के डोभी चेक पोस्ट पर तीन वाहनों से भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
संवाददाता- निरंजन कुमार,गया
गया उत्पाद बिभाग की टीम ने गया जिले के डोभी चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान तीन वाहनों से भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार । वही इस सन्दरभे में उत्पाद भिभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बाताया की गया जिले डोभी चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग जी रही थी । वाहन चेकिंग में तीन वाहनों से भारी मात्रा में देशी बिदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है । साथ ही साथ तीन वाहनों को भी जप्त किया गया है । उन्होंने यह भी बताया की शराब की बड़ी खेप झारखण्ड से लाया जा रहा था । जिसमे एक कार जिसका गाड़ी न0 JH-01V-6152 है । इस कार को जब चेकिंग की गई तो इस कार से 12 गैलेन देशी शराब बरमाद की गई है और मौका पाकर कार का ड्राइवर फरार हो गया है । वही दूसरी स्कार्पियो जिसका नम्बर JH-05BF-5752 है । इस स्कार्पियो वाहन से 528 बोतल बिदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार शराब कारोबारी का नाम मो0 इल्यास हुसैन है ।जमशेदपुर झारखण्ड का रहने वाला है । वही चेकिंग के दौरान तीसरा वाहन जिसका नम्बर BR02AB 8650 कार से 144 बोतल बिदेशी शराब बरमाद की गई है । मौका पाते ही इस कर का भी ड्राइवर भागने में सफल रहा । इन सभी पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार शराब कारोबारी को जेल भेज दिया जाएगा ।