
संवाददाता - पंकज शर्मा, बांका
चान्दन/ बांका: चान्दन प्रखंड में 9वें चरण में मतदान के लिए कल 29 अक्टूबर 2021 को अंतिम दिन शुक्रवार तक कुल 1835 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अंतिम दिन होने के कारण बहुत कम प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया हालांकि निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडियो राकेश कुमार ने नामांकन के दौरान विधि व्यवस्था शांति ढंग से बनाए रखने के लिए नामांकन परिसर में अधिकारी की ओर से बार -बार अनाउंसमेंट कराया जा रहा था। ताकि कोरोना गाइडलाइंस को देखते हुए भीड़ की संख्या कम रहे। एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी भी दी जा रही थी। चान्दन प्रखंड में अंतिम छठे चरण तक कुल 1835 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें मुखिया पद के लिए 130, सरपंच के पद लिए 102, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 129, पंच पद के लिए 401,एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 1073 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल की समय कल समाप्त होने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचि पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा जानकारी दिया गया की संवीक्षा एवं नाम वापसी की तिथि 30.10.2021 से 01.11.2021 तक सभी नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 30.10.2021 को मुखिया/ सरपंच/ पंचायत समिति सदस्य एवं 01.11.2021 को पंच एवं वार्ड सदस्यों के नामांकन की समीक्षा की जाएगी। वही नाम वापसी की अंतिम तिथि 03 नवंबर 2021 तक की जाएगी।
