
संवाददाता- निरंजन कुमार,गया
गया/डोभी । स्थानीय बाजार स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान में अचानक आग लगने करीब दस लाख रुपये की नुकसान की संभावना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओवर ब्रिज डोभी के सामने मुकेश इलेक्ट्रिक की दुकान है।
लोगों ने बताया उम्मीद है शार्ट सर्किट से आग लगी है। दुकानदार मुकेश केशरी ने बताया शनिवार की रात्रि अपनी दुकान बंद कर सोने चले गए। किस समय आग लगी पता नही चल सका। दुकान में पेंट बनाने की नई मसीन रखी थी। काफी मात्रा में पेंट था, गैस चूल्हे का सामान सहित अन्य प्लास्टिक के उपकरण थे।
सुबह लोगो ने जानकारी दिया कि दुकान में आग लगी है। तो देखा लाखो का सामान जलकर राख हो चुका था। मामले को लेकर स्थानीय थाना को सूचना दी गयी है। वही, डोभी मुखिया जितेंद्र यादव ने स्थानीय सीओ राजेश प्रसाद सिन्हा को इसकी जानकारी से अवगत कराया गया है।
