Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी सराइकेला ने सेवा सर्वोपरि समिति के संरक्षक सनातन गोराई को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किए। / / LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
           संवाददाता : सम्भू सेन (सराइकेला)

सराइकेला - खरसावां जिला के उपायुक्त - सह - अध्यक्ष , भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी सराइकेला खरसावॉं   सोसाईटी के निर्देशानुसार , इस जिले के उपरोक्त सोसाईटी  के रक्त संग्रह कोषांग हेतु  सामाजिक संस्था सेवा सर्वोपरि समिति के संरक्षक सह अभाविप के जिला मीडिया संयोजक  सनातन गोराई को वर्ष 2021-22 के लिए इस सोसाईटी के रक्त संग्रह कोषांग के उपाध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया। सनातन गोराई ने कहा कि समाज एवं राष्ट्र के सदेव निस्वार्थ भाव से सेवा करेंगे ।