
गया/डोभी । एनएच -2 डोभी के पोखरा पर के समीप दो वाहन की आमने- सामने की टक्कर हो गई। जिसमें उप चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं चालक बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया।
वहीं, दूसरी घटना पहली घटना से कुछ ही दूरी पर कंटेनर ट्रक ने बाइक लदे पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों एवं पुलिस की सहयोग से सभी घायलों को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु गया के मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल को रेफर कर दिया है।
जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। इस सड़क दुर्घटना में मृत उप चालक की पहचान राजस्थान के जेठाराम के रूप में की गई है। वहीं इस घटना में अन्य तीनों घायलों की पहचान इंदौर के सोनू मिश्रा एवं आकाश माली वही नवादा के शैलेंद्र चौधरी के रूप में की गई है। घटना की सूचना मृतक उप चालक के परिजनों को स्थानीय पुलिस के द्वारा दे दिया गया है। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को भेज दिया है। इस सड़क दुर्घटना में शामिल मालवाहक वाहनों को जप्त कर थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है।
