
गया/बाराचट्टी । पतंजलि के तत्वाधान में स्वामी रामदेव जी महाराज एवं संत शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण जी के सूक्ष्म सानिध्य में नि:शुल्क योग कक्षा बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत भलुआचट्टी में देवी मंदिर के प्रांगण में सुबह 5:00 से 6:30 बजे सुबह तक योग शिक्षक डॉ ब्रजेश कुमार वर्मा युवा जिला सह प्रभारी गया एवं युवा मंडल प्रभारी दीपक केसरी के नेतृत्व में लगाया जाता है, जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष,बच्चे युवा शामिल होते हैं।
समय-समय पर स्वास्थ्य चेक-अप जैसे बीपी, शुगर, वजन, नि:शुल्क चेकअप किया जाता है एवं योग के माध्यम से व्यक्ति के बीच में सर्वांगीण विकास के साथ-साथ ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन घटाने का क्रिया भी साथ में चलते रहता है। योग के माध्यम से नशा छुड़ाने के लिए लगातार प्रेरित किया जाता रहता है।
विकल्प रहित संकल्प, अखंड- प्रचंड पुरुषार्थ के साथ रोज योग कक्षा संचालन होते रहता है। इसमें कुछ सक्रिय युवा भारत के सक्रिय कार्यकर्ता जैसे मुरारी कुमार, इंद्रदेव केसरी हरी केसरी, नीतू देवी, प्रभादेवी, सुषमा देवी, संगीता देवी, शकुंतला देवी, शारदा देवी, चिंता देवी, सिमरन कुमारी इत्यादि प्रत्येक दिन मौजूद रहते हैं
