
गया/डोभी । डोभी-चतरा सड़क मार्ग के चतरा मोड़ के समीप से शनिवार की देर रात को स्थानीय पुलिस के द्वारा बिना चालान के एक बालू लदा हाईवा ट्रक को जप्त किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि चतरा मोड़ के पास से शनिवार की देर रात को एक हाइवा ट्रक पर लदे अवैध बालू को जप्त किया गया है।
उक्त वाहन के चालक से बालू से संबंधित कागजात की मांग की गई। जिसपर चालक के द्वारा किसी प्रकार का कोई कागजात उपलब्ध नहीं करवाया गया। जिसके बाद उसके चालक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की गिरफ्त में आए चालक की पहचान जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के जमनगंज के सीधेश्वर यादव का पुत्र महेंद्र कुमार के रूप में की गई है।
इस मामले में बिना चालान के अवैध बालू की परिचालन कर रहे चालक एवं जेएच 13 सी 9120 हाइवा ट्रक के मालिक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
