Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

कुंवारी बेटी के बच्चे को बेचने वाले पिता को पोल में बांधकर पीटा, आरोप- गोद ली गई बेटी से है अवैध संबंध // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
न्यूज डेस्क : सामाजिक ताना-बाना को तार-तार करने से गुस्साये लोगों ने आरोपित पिता को पोल में बांधकर पीटा। सोमवार को करीब दो घंटे तक नालंदा जिले के शेखपुरा शहर के एक मोहल्ला में हंगामा होता रहा। लेकिन, पुलिस को भनक तक नहीं लगी। बाद में मीडिया के लोगों से जब पुलिस को जानकारी मिली तो सदर थानाध्यक्ष ने कहा कि छानबीन के लिए पुलिस को भेजा जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि मोहल्ले के ही एक अधेड़ ने कुंवारी लड़की को 16 साल पहले गोद ली थी। पिछले साल लड़की को एक बच्चा हुआ था। बच्चे को आरोपित पिता ने 50 हजार में बेच दिया था। अब दो दिन पहले फिर कुंवारी लड़की को बच्चा हुआ। उसे भी पिता ने बेच दिया। कुंवारी बेटी के बार-बार मां बनने और बच्चे को बेचे जाने की हरकत से लोग भड़क उठे और आरोपित पिता को पोल में बांधकर पिटाई की। 

लोगों का कहना है कि आरोपित पंजाब से लड़की को घर लाया था। गोद ली गयी पुत्री से आरोपित पिता गलत संबंध बनाता है। इसके कारण कुंवारी बेटी बार-बार मां बन रही है और पिता उसके बच्चे को बेच देता है।

वहीं आरोपित पिता ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों से इनकार किया। उसने सारा दोष पुत्री पर मढ़ दिया। कहा कि वह काम पर चला जाता है तो पुत्री किसी से अवैध संबंध बना लेती है। उसने बच्चा नहीं बेचा है। एक नि:संतान दंपती को बच्चा दे दिया था। देर शाम तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी। आरोपित पिता को हिरासत में ले लिया है।