संवाददाता -निरंजन कुमार,गया
गया/गुरुआ । गुरुआ थाना क्षेत्र के भरौंधा बाजार के रहने वाले शौकत मिया के पत्नी के मौत के बाद शव दफनाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया।
स्थानीय लोगो ने बताया कि दूसरे पक्ष के द्वारा खतीहानी जमीन बताकर शव दफनाने से मना करने पर विवाद उत्पन्न हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ उपेन्द्र पंडित, डीएसपी प्रविंद कुमार भारती,
थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा, बीडीओ मनीष कुमार, सीओ मनोज दुब्बे आदि घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की
और मामला को सुलझाते हुए विवादित जमीन पर 144 लगाया गया तथा पास के ही कब्रिस्तान में शव को दफनाने का आदेश दिया गया। इस प्रकार की घटना से भरौंधा बाजार मे चर्चा का विषय बना रहा।


