
समस्तीपुर ज़िले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड अंतर्गत सिवैसिंगपुर गॉव में बाईक सवार तीन अपराधियों ने स्थानीय निवासी ओमनाथ चौधरी जो एसबीआई की सीएसपी के संचालक बताये जा रहे हैं। सीएसपी संचालक अपने घर से चौक स्थित सीएसपी सेंटर पर जा रहे थे उसी क्रम में पटोरी की ओर से आ रहे तीन बाईक सवार अपराधियों ने उन्हें हथियार दिखाकर उनके कंधे पर रखी बैग को छिनने की कोशिश किया जिसका विरोध करने पर अपराधी ने ताबड़तोड़ गोली चला दी। बताया जाता है कि सीएसपी संचालक के पेट में तीन गोली लगी है जिससे वे घटनास्थल पर ही बेहोश होकर गिर गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुँचे, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। परिवार के लोगों के मुताबिक उक्त बैग में डेढ़ लाख रुपए व लैपटॉप थी। जिसे लूटकर अपराधी फरार हो गया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने उनका शव मुख्य सड़क पर रखकर सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष आनंद कश्यप पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच तहकीकात शुरू कर दी है। समाचार प्रेषण तक स्थानीय लोग पुलिस अधीक्षक को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। घटना से आक्रोशित ग्रामीण पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर बीचोबीच सड़क जाम कर डटे हुए हैं।
