
ज़िले के ताजपुर प्रखंड अंतर्गत ताजपुर मेन बाज़ार में कोल्ड स्टोरेज चौक के पास अवस्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर शाखा में प्रवेश कर सारे बैंक कर्मियों व ग्राहकों को हथियार के बल बन्दी बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते ही तुरंत थानाध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह एवं डीएसपी प्रीतीश कुमार पुलिस बल के साथ भारतीय स्टेट बैंक शाखा पहुँचकर लूट की वारदात की पूरी जानकारी लेनी शुरू कर दी। शाखा प्रबंधक ब्रजकिशोर जॉनको ने पुलिस को इस घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सुबह लगभग साढ़े दस बजे छः की तादाद में बन्द नकाबपोश अपराधी ग्राहक बनकर शाखा में प्रवेश किया, अंदर आते ही सारे बैंक कर्मियों व ग्राहकों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में करके दो कैश काउन्टरों पर रखे लगभग आठ लाख रुपये लूटकर हथियार लहराते हुए शाखा से निकल गए। इस घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को चेक की जा रही है, फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर बहुत जल्द ही इस लूटकांड में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस लूटकांड की चर्चा पूरे थानाक्षेत्र में आग की तरह फैल गई। वहीं दूसरी तरफ इस घटना से स्थानीय बाजार के लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है।
