Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

कैसे हुआ रुपौली विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर जानलेवा हमला, जाने पूरी घटना // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
न्यूज़ डेस्क : विधायक पति अवधेश कुमार मंडल पर धारदार हथियार से हुआ जानलेवा हमला। बताया जाता है कि रुपौली विधायक बीमा भारती के पति अबधेश मंडल के द्वारा पंचायत में एक व्यक्ति गोली मारने से नाराज दूसरे पक्ष ने धारधार हथियार से काटकर विधायक पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। पुलिस की सुरक्षा में विधायक पति को बेहतर इलाज हेतु पूर्णिया भेजा गया है। वहीं विधायक पति के गोली से 25 वर्षीय युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है की भवानीपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 10 के कृत्यानंद चौधरी और कैलाश चौधरी के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। गत रविवार दोनों के बीच मारपीट भी हुई। जिसके बाद कैलाश चौधरी ने विधायक पति अवधेश मंडल से मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद विधायक पति ने दोनों को पंचायती की और अमीन रखकर बटवारा कर लेने का सुझाव दिया। जमीन के नापी के वक़्त विधायक पति भी पहुँचे और दोनों पक्ष उनके सामने भी लड़ परे जिसके बाद विधायक पति ने अपने हिसाब से जमीन का नामांकन करा दिया और उसी पर कायम रहने की हिदायद दी। पंचायती कर जैसे ही विधायक पति कुछ दूर पहुँचे की उन्हें पता चला कि कैलाश चौधरी ने अबधेश मंडल को सूचना दिया कि उसका भाई कृत्यानंद चौधरी और उसका बेटा पंचायती नही मान रहा है। जिसके बाद विधायक पति कृत्यानंद चौधरी के घर पहुँचे और सभी के साथ मारपीट शुरू कर दी। घायल युवक के पिता कृत्यानंद चौधरी ने बताया कि उसका बेटा गोपाल चौधरी जैसे ही किसी तरह अबधेश मंडल के चंगुल से छूट कर भागने का प्रयास किया तो अबधेश मंडल ने उसपर 2 गोली चला दी। जिसमे एक गोली हाथ की अंगुली को भेदते हुए निकल गई। इधर बेटे पर गोली चलता देख परिजन ने धारदार हथियार से विधायक पति अवधेश मंडल के सर पर धारदार हथियार से वार कर दियासर पर वार होते ही खून का फवारा फुट पड़ा और विधायक पति वही गिर गए।
जिसके बाद सहयोगियों ने घायलावस्था में अबधेश मंडल को भवानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया, जहाँ से बेहतर इलाज हेतु पूर्णिया रेफर कर दिया। वहीं घटना में घायल दूसरा पक्ष विधायक पति के दहशत से थाना में शरण लिया हुआ है। पुलिस के पहल पर अस्पताल से डॉक्टर आकर थाना में ही घायल युवक का उपचार किया। मामले के बावत धमदाहा डी एस पी रमेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद दोनों पक्ष अपना -अपना ईलाज करा रहा है। अभी किसी पक्ष से कोई लिखित शिकायत नही मिला है। आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। फिलवक्त घटनास्थल पर पुलिस पहुँच कर मामले की छानबीन कर रही है ।