
बाढ़- बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार सोमवार को बाढ़ अनुमंडलीय सदर अस्पताल में 18 से 44 वर्ष उम्र वर्ग के 100 लोगों का टीकाकरण किया गया।
वहीं बेलक्षी में 50,पंडारक में 80 और राणाबीघा में 60 लोगों का टीकाकरण किया गया। बाढ़ कल से शूरू हो रहे टीकाकरण कार्यक्रम में युवाओं का उत्साह देखने को मिला।
सभी हास्पिटल में काफी भीड़ देखा गया। जिनका भी ऑनलाइन आवेदन था। उन लोगों को आज टीका दिया गया। वहीं जिन युवाओं को ऑनलाइन आवेदन नहीं था उन्हें निराशा हाथ लगी। बाढ़ पीएससी,पंडारक पीएससी,बेलक्षी पीएससी में 18 वर्ष से उपर 44 वर्ष के बीच के कुल मिलाकर 290 लोगों का टीकाकरण किया गया।
