Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

पुश्तैनी जमीनी विवाद में किया चाकू से हमला, शिक्षक की मौत, पिता जख्मी // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
मुजफ्फरपुर से चंदन कुमार की रिपोर्ट
जिले के साहेबगंज बाजार के केशव चौक स्थित देविरया रोड में पुश्तैनी जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने शक्षिक सुनिल कुमार व उनके पिता शत्रुघ्न साह के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला किया जिसमें घायल सुनिल कुमार को परिजनों ने इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक  प्रताप पट्टी वार्ड संख्या दस के निवासी थे। इस मामले में परिजनों के बयान पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। जिसमें पन्नालाल साह, शम्भू साह व राहुल कुमार को नामजद किया गया है। एसडीपीओ सरैया राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुश्तैनी जमीनी विवाद में घटना हुई है। इस मामले में घटना को अंजाम देने वाले पन्नालाल साह, तथा राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पानमती देवी एवं किरण देवी को थाना लाकर पूछ ताछ किया जा रहा है। मृत शक्षिक पूर्वी चंपारण के नवलकिशोर उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय सिसवा में कार्यरत थे, तथा साहेबगंज बाजार में सक्सेस जॉन कोचिंग क्लासेज का संचालन करते थे।बताया जाता है कि सुनिल तीन भाइयों में सबसे बड़े थे।जानकारी के अनुसार पन्नालाल साह व शत्रुघ्न साह दोनों सहोदर भाई हैं। पुश्तैनी जमीन के बटवार हो चुका है ।पन्नालाल साह ने अपने हस्सिे की जमीन पर पक्का नर्मिाण करा चुके हैं।
जब शत्रुघ्न साह ने काम शुरू करना चाहा तो पन्नालाल साह ने बाधा शुरू कर दिया। शत्रुघ्न साह ने जमीन मापी के लिये अमीन रखा था। इसी दौरान पन्नालाल साह , शम्भू साह और राहुल कुमार ने अचानक चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।