
न्यूज़ डेस्क : कोविड टीका जल्दी लेने के लिए परेशान लोगों का फायदा साइबर ठग उठा सकते हैं। इसलिए ठगों ने वैक्सीनेशन के लिए मची होड़ के बीच साइबर जाल बिछाया है। इसमें वैक्सीन लेने के लिए स्लॉट लेने के चक्कर में लोग ठगी का शिकार हो सकते हैं। इसमें विभिन्न फर्जी एप के जरिए भेजे गए अलर्ट मैसेज के जरिए ही आपके मोबाइल फोन में प्रवेश कर आपकी प्राईवेसी को भंग किया जा सकता है। इसके लिए सतर्क होने की आवश्यकता है। जमशेदपुर हमेशा से ही साइबर ठगों के निशाने पर रहा है। यहां एटीएम ठगी से लेकर यौन साइबर ठगी जैसे कई अपराध हो चुके हैं। कई लोग सोशल साइट में शिकार बने हैं। चूंकि वैक्सीन को लेकर ठगी की अभी दस्तक हुई है लिहाजा जमशेदपुर में और सतर्क होने की जरूरत है।
कंप्यूटर इमजरेंसी रिस्पॉन्स टीम का अलर्ट
भारतीय कंप्यूटर इमजरेंसी रिस्पॉन्स टीम ने फर्जी कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन एप्स को लेकर अलर्ट जारी किया है। उसका कहना है कि वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर सोशल मीडिया और मैसेज के जरिए लोगों को फर्जी एप्स के लिंक पहुंच रहे हैं जो कि बेहद ही खतरनाक हैं और इन एप्स के जरिए लोगों के साथ ठगी की जा सकती है। कई लोगों को रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग की समस्या हो रही है। ऐसे में हैकर्स इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं। मौके का फायदा उठाने के लिए हैकर्स ने कई फर्जी एप्स तैयार किए हैं जिन्हें लेकर दावा किया जा रहा है कि यदि इन एप्स से रजिस्ट्रेशन और बुकिंग होगी तो स्लॉट जल्दी मिल जाएगा। इस तरह का फर्जी मैसेज लोगों के मोबाइल पर भी खूब जा रहा है। इससे बचने की जरूरत है।
एप से प्राईवेसी को खतरा
फर्जी एप लोगों से बिना जरूरत वाली परमिशन लेते हैं और फिर उसका गलत इस्तेमाल करते हैं। उदाहरण के तौर पर भले ही उन्हें फोन की गैलरी की जरूरत नहीं है लेकिन परमिशन इसकी भी ली जा रही है। इन एप्स के जरिए डाटा लीक भी संभावना है।
जानिए आपको क्या करना है
वैक्सीन रजिस्ट्रेशन का काम कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप पर ही हो रहा है। यदि कोई दूसरा एप या पोर्टल इसका दावा कर रहा है तो उससे बचें। पहले आपको मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर से उसके बाद अप्वाइंटमेंट बुक करना होगा।
इन एप से बचें
- Covid-19.apk
- Vaci__Regis.apk
- MyVaccin_v2.apk
- Cov-Regis.apk
- ccin-Apply.apk.
सरकारी एप का ही इस्तेमाल करें। सरकारी एप आपको कोई मैसेज या लिंक नहीं भेजता है। कोई लिंक या मैसेज भेजता है तो इसमें सतर्क रहें। वह एप साइबर ठगों का हो सकता हैं। इसका इस्तेमाल नहीं करें। क्यों कि साइबर ठगों के द्वारा आपके मोबाइल में प्रवेश कर आपकी प्राईवेसी भंग करेंगे और साथ ही आपके खाते से भी रुपये निकाल सकते हैं।
- डॉ. एम तामिल वाणन, एसएसपी जमशेदपुर
