
बाढ़- अथमलगोला प्रखंड में कोरोना संक्रमण के नए मामले प्रतिदिन सामने आ रहे है। जबकि स्वास्थ्य कर्मी और स्थानीय प्रशासन अपनी ओर से पूरी तरह से सजगता दिखा रहे है। रविवार को अथमलगोला पीएचसी द्वारा दी गई जानकरी के अनुसार 33 लोगों को कोरोना निरोधक टीका लगाया गया। जबकि 21 लोगों का आरटीपीसीआर जांच हेतू लिया गया। 37 लोगों की एंटीजन किट द्वारा की गई जांच में 06 लोग पॉजिटिव निकलें। स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि सभी संक्रमितों को होम आईशोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। साथ ही उन्होने प्रखंडवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रशासनिक नियमों का शत-प्रतिशत पालन जरूर करें। कोरोना से पैनिक होने की जरूरत नहीं है। बल्कि सजगता दिखाए।
