
बाढ़- बाढ़ सदर अस्पताल में जहाँ 70 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। जबकि 48 लोगों का एंटीजन जांच में 02 लोग संक्रमित मिले। जबकि 73 लोगों का आरटीपीसीआर जांच हुआ। पंडारक पीएचसी में 43 लोगों को टीकाकरण किया गया। 18 लोगों को एंटीजन जांच हुआ। जिसमें एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलें। वहीं 18 लोगों का आरटीपीसीआर जांच किया गया। राणाविघा में स्थित बाढ़ पीएससी में 26 लोगों का एंटीजन जांच हुआ। जिसमें 01 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। वहीं 08 लोगों का आरटीपीसीआर जांच किया गया।
बेलक्षी में 30 लोगों का कोरोना का टीकाकरण कराया गया। जबकि एंटीजन जांच में 51 लोगों के जांच हुए। जिसमें 02 लोग पॉजिटिव पाए गए। वहीं 13 लोगों का आरटीपीसीआर जांच हुआ।
