
न्यूज डेस्क : शुक्रवार को पटना के ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने डिजिटल और वेब मीडिया के क्षेत्र में युवाओं को दक्ष बनाने के उद्देश्य से एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को एक समारोह के दौरान किया गया, जिसमें मीडिया और पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियाँ शामिल हुईं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (WJAI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल और न्यूज़ 24 के बिहार झारखण्ड के एसोसिएट एडिटर एवं एसोसिएशन के महासचिव अमिताभ ओझा ने संयुक्त रूप से की। उद्घाटन अवसर पर दोनों अतिथियों ने डिजिटल मीडिया के बढ़ते प्रभाव, इसके फायदे और पत्रकारिता में सूचना तकनीक (आईटी) की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। इस मौक़े पर आनंद कौशल को राष्ट्रीय कार्यालय सचिव अकबर ईमाम और अमिताभ ओझा को मुखिया जी डॉट कॉम के संपादक राजेश ठाकुर ने शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया.
आज का युग डिजिटल परिवर्तन
आनंद कौशल ने कहा कि, आज का युग डिजिटल परिवर्तन का है। पत्रकारिता का स्वरूप भी तेजी से बदल रहा है। ऐसे में युवाओं के लिए जरूरी है कि वे तकनीकी रूप से दक्ष हों और डिजिटल प्लेटफॉर्म का सकारात्मक उपयोग करना सीखें। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम उन्हें व्यावहारिक ज्ञान और आधुनिक उपकरणों की जानकारी देगा। उन्होंने कहा कि “आपको ये जानना जरुरी है कि आपको क्या करना है और क्या नहीं"
पत्रकारिता को हर परिस्थिति में अपने दायरे में रख कर करें
वहीं अमिताभ ओझा ने अपने वक्तव्य में कहा, "डिजिटल मीडिया ने खबरों के प्रसारण को बेहद तेज, व्यापक और प्रभावी बना दिया है। लेकिन इसके साथ ही इसकी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। इस कोर्स के माध्यम से हम युवाओं को न सिर्फ तकनीकी ज्ञान देंगे, बल्कि पत्रकारिता की नैतिकता और जिम्मेदारियों से भी अवगत कराएंगे। पत्रकारिता को हर परिस्थिति में अपने दायरे में रख कर करना चाहिए।
सर्टिफिकेशन भारत सरकार के स्किल इंडिया की तरफ से किया जायेगा
इस अवसर पर वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव मधुप मणि “पिक्कू” ने बताया कि यह कोर्स विशेष रूप से उन छात्रों और युवा पत्रकारों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो वेब मीडिया, न्यूज़ पोर्टल, सोशल मीडिया जर्नलिज़्म और डिजिटल कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आधुनिक डिजिटल टूल्स, वीडियो एडिटिंग, कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS), सोशल मीडिया स्ट्रैटेजीज़ और डेटा जर्नलिज़्म जैसी विभिन्न विषयों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कोर्स का सर्टिफिकेशन भारत सरकार के स्किल इंडिया की तरफ से किया जायेगा।
कोर्स फी मे WJAI के सदस्यों को मिलेगी विशेष छूट
GIIT Skill India की प्रबंधक सुमन कुमारी ने बताया कि इस कोर्स में नामांकन के लिए संस्थान ने अपने वेबसाइट (www.indiagiit.com) पर लिंक जारी किया है. जो भी इच्छुक स्टूडेंट्स इस कोर्स को करना चाहते हैं वो इस लिंक से नामांकन कर सकते हैं या मोबाईल नंबर 9304043330 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के सदस्यों को विशेष छुट देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के विद्यार्थियों ने भी डिजिटल मीडिया में अपने अनुभव साझा किए और अतिथियों से संवाद किया। उद्घाटन समारोह का संचालन संस्थान वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के सचिव मधुप मणि “पिक्कू” ने किया. संस्थान की ओर से बताया गया कि जल्द ही इस कोर्स की अगली बैच के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ किए जाएंगे। उक्त अवसर पर WJAI के कार्यालय सचिव अकबर इमाम, राजू नारायण पाठक, वरिष्ठ पत्रकार और मुखिया जी डॉट कॉम के संपादक राजेश ठाकुर, अभिषेक सिंह, शेखर कुमार, जैकी शर्मा, पंकज राज, चंद्रकांत मिश्रा, दीपक कुमार, सिंकी कुमारी, आदर्श कुमार, राकेश कुमार, ब्रज बिहारी प्रसाद, सुमन कुमारी, अजय कुमार, विजय कुमार, शिखा सिंह, तनीशा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
