Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

विश्व मधुमेह दिवस पर बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर स्कूली छात्रों की जागरूकता रैली को किया रवाना // LIVE NEWS24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
न्यूज़ डेस्क (संपादक- पुष्पराज कुमार) : भागलपुर जिले के नारायणपुर  अंतर्गत शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इण्डिया के नेतृत्व में गुरुवार को विश्व मधुमेह (डायबिटीज) दिवस के अवसर पर अंजली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों के सहयोग से मधुमेह जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर खुशबू कुमारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर जनहित में जागरूकता हेतु रवाना किया गया। रैली में वैभव प्रसाद, जय कुमार, सुमन, अनुज, सोनाक्षी झा, सृष्टि, अंजली सहित सैकड़ों बच्चों ने अपने हाथ में स्लोगन लिखी हुई तख्तियाँ लेकर शाकाहारी बनें, डाइबिटीज से बचें; फास्ट फूड छोड़ें, डाइबिटीज से बचें; करें योग, रहें निरोग; नशा छोड़ें, डाइबिटीज से बचें आदि गगनचुम्बी नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया।
रैली का नेतृत्व स्कूल के प्राचार्य विवेकानंद प्रसाद एवं इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डॉ. सुभाष कुमार विद्यार्थी ने किया जो स्कूल से निकलकर कई मुहल्ले होते हुए पुनः स्कूल प्रांगण में समापन हुई। इस अवसर पर विद्यालय के नूतन कुमारी, रूबी खातून, मुन्नी कुमारी, अरुण कुमार, सूरज कुमार, जयंत कुमार मंडल, श्यामल कुमार, मो रिजवान आदि की सहभागिता रही।