न्यूज़ डेस्क : बिहार के खगड़िया जिलान्तर्गत निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज गंगा नदी की पुल के पाया संख्या-9 का सुपर स्ट्रक्चर ध्वस्त हो गया है। तीसरी बार गंगा पुल निर्माण में ग्रहण लगा है। मिली जानकारी के अनुसार, अभी किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। अगुवानी घाट से सुल्तानगंज की ओर बन रहे पूल का स्लैब एक बार फिर से ध्वस्त हो गया है।
गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण घटना हुई। अगुवानी और सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी में पिलर संख्या-9 और 10 के बीच की घटना है। स्लैब के सेगमेंट के लिए बने स्ट्रक्चर ध्वस्त हुआ है। पिछले एक माह से निर्माण कार्य बढ़ते जलस्तर के कारण बाधित था। इस बीच लगातार गंगा नदी में जलस्तर ज्यादा बढ़ जाने के कारण दवाब में स्लैब का आयरन स्ट्रक्चर गंगा नदी में गिरा है।