
पतंजलि योगपीठ के नवगछिया अनुमंडलीय प्रशिक्षक टिपन मंडल ने उपस्थित लोगों को सूक्ष्म आसन, कटि आसन, ताड़ासन, मंडूकासन, त्रिकोण आसन सहित अनुलोम विलोम, कपालभाती, उज्जयी प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम कराया एवं इसके लाभ को भी सविस्तार बताया. इस अवसर पर सेवा निवृत्त शिक्षक सियाराम यादव, मुरली मनोहर मंजुल, वशिष्ठ शर्मा, इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. सुभाष कुमार विद्यार्थी, विजय सिंह कुशवाहा, दिनेश यादव, कृष्ण किंकर मंडल, अरुण शर्मा, जवाहर शर्मा, युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता सुमित कुमार यादव, मनोज साह सहित कई क्षेत्रीय गणमान्यों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना, जे.पी. कॉलेज नारायणपुर, अंजली पब्लिक स्कूल के निदेशक विवेकानंद सहित छात्र वैभव प्रसाद, अनुज कुमार, आर्यन कुमार, दिव्यांशु कुमार, कुन्दन कुमार, अरमान अली, सौरभ कुमार, अंकित कुमार, समीर अली, राजा कुमार, ऋषभ कुमार, प्रिंस कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया.
