Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

भागलपुर के स्कूलों में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी एवं प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया // LIVE NEWS24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
न्यूज़ डेस्क : सोमवार को बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर के अन्तर्गत मध्य विद्यालय उर्दू बाजार (हिन्दी) में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी एवं प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. डाइट के प्रशिक्षु हरिओम कुमार एवं अभय कुमार सिंह ने बच्चों के अभिभावक से उनके अधिकार एवं कर्तव्यों को बताया एवं उन्हें मतदान के लिए जागरूक किया. विद्यालय के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के अभिवावकों को बच्चों के अंक पत्र एवं पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया और बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए उनके माता-पिता को विभिन्न प्रकार तरह की परेशानियों से रूबरू भी कराया. शिक्षक ने बताया कि बच्चों में व्यक्तित्व के विकास के लिए माता-पिता का अहम योगदान होता है इसलिए माता-पिता को बच्चों के प्रति हमेशा जागरूक रहने की जरूरत है.
कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिओम, अभय प्रिंस कुमार गोलू, अजीत अंकित शिवम भानु इत्यादि ने अहम भूमिका निभाया.