
गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के जीटी रोड के समीप पोखरा पर स्थित कलयुगी पुत्र ने 45 वर्षीय अपनी माता को एक पत्थर से मारकर हत्या कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय पोखरा पर निवासी संदीप कुमार ने अपनी मां 45 वर्षीय सुनीता देवी को ईट, पत्थर से मारकर हत्या कर दिया। इस घटना के बाद डोभी पुलिस ने मृतक को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही, कलियुगी पुत्र को डोभी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर थाना में रखा है। स्थानीय लोगों ने बताया पुत्र संदीप कुमार को शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
