
गया/डोभी l गया के गांधी मंडप में पार्टी विस्तार को लेकर बैठक हुई। जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद यादव के अध्यक्षता में एवं आईटी सेल के जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष संतोष लाल यादव जी के द्वारा डोभी प्रखण्ड के युवा नेता रविन्द्र कुमार यादव जी को डोभी प्रखण्ड का जन अधिकार युवा परिषद का अध्यक्ष मनोनयन किया गया, आपको बता दूं कि रविन्द्र कुमार यादव 2017 से पप्पू यादव जी के संगठन में छात्र परिषद से जुड़े हुए थे, उस समय से डोभी प्रखण्ड का प्रखण्ड सचिव थें। उसके बाद आज डोभी प्रखंड का प्रखण्ड अध्यक्ष बने। जाप के जिला अध्यक्ष संतोष लाल यादव जी ने भरोसा जताया और जन अधिकार युवा परिषद का प्रखण्ड अध्यक्ष मनोनीत किया हैं, रविन्द्र कुमार यादव को प्रखण्ड अध्यक्ष बनने पर डोभी प्रखण्ड के कार्यकर्ताओं में खुशी जाहिर करते हुए बधाई दिया है, जिसमें दिलीप कुमार, विकी यादव, बबलू कुमार!
