
गया /डोभी l प्रखंड डोभी में नीमा पंचायत भवन में आज झंडारोहण कार्यक्रम हुआ। जो कि बहुत ही अच्छे ढंग से और धूम-धाम से झंडारोहण के लिए तैयारी की गई थी। नीमा पंचायत के मुखिया, चिन्ता देवी के द्वारा झंडारोहण किया औरबगल में नलजल के पास नीमा पंचायत के वार्ड नं 04 के वार्ड सदस्य ,रीना कुमारी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया फिर राष्ट्रीय गान हुआ। बहुत ही अच्छी तरह से झंडारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें- नीमा पंचायत के सरपंच, राजू यादव , मुन्ना सिंह ,उमेश यादव, कुलदीप यादव, चंद्रदीप यादव, रामबचन यादव, नरेश सिंह, विनय यादव , सैकड़ों लोग उपस्थित थे
