
गया। अग्नीपथ का विरोध कर रहे उपद्रवियों ने ट्रेन की बोगियों में आग लगा दिया है। गया कियूल बख्तियारपुर ट्रेन पैमार स्टेशन पर खड़ी थी इस दौरान कियूल गया पैसेंजर एक्सप्रेस से अचानक उपद्रवी उतरे और ट्रेन की बोगियों में आग लगानी शुरू कर दी जिससे गया कियूल बख्तियारपुर ट्रेन की बोगी धूधू कर जलने लगी। साथ ही उपद्रवियों ने काफी हंगामा भी किया और बवाल काटा। घटना की जानकारी के बाद जब तक रेल प्रशासन की टीम पहुंची थी तब तक उपद्रवी भाग निकले। बताया जा रहा है कि कियूल गया पैसेंजर एक्सप्रेस से उतरे उपद्रवियों ने गया कियूल बख्तियारपुर ट्रेन की बोगियों में आग लगाने के बाद काफी देर तक बवाल काटा और फिर कियूल गया पैसेंजर में ही बैठ कर भाग निकले इस तरह नए तरीके से उपद्रवियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है संभवत ऐसी पहली घटना है जब ट्रेन से उतर कर दूसरी ट्रेन की बोगियों में आग लगाया गया है। इस मामले में आरपीएफ की टीम कार्रवाई कर रही है और घटना करने वाले उपद्रवियों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है
