Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

विश्व पर्यावरण दिवस पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन / / LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
           संवाददाता : सम्भू सेन (सरायकेला)

तिरूलडीह- निमडीह प्रखंड क्षेत्र के आदारडीह विकास भवन मे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेवा सर्वोपरि समिति द्वारा देश के वीर सपूतों के सम्मान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया । शिविर की शुरुआत स्वामी विवेकानंद ,नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एवं शहीदों को मुख्य अतिथि नीमडीह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता , डॉ स्वेता,चंद्र मोहन गोराई,सनातन गोराई,तापस चंद, सुरेंद्र कुमार, शिषुपाल कुमार मुखिया सुभाष सिंह द्वारा श्रद्धांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कुल 29 यूनिट खून संग्रह हुआ। इस अवसर पर समिति के संरक्षक सनातन गोराई ने कहा कि संस्था के द्वारा 5वां कैंप है और पूरे ग्रामीण के साथ ही सभी रक्तदाताएं इतनी गर्मी में भी बड़चड के हिस्सा लिया । कहा कि संस्था के द्वारा आगे ओर भी शिविर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सेवा ही संकल्प के संस्थापक राकेश वर्मा, तापस चंद,सनातन गोराई,चंद्र मोहन दास,शिशुपाल कुमार, सुरेंद्र कुमार,अनिल प्रमाणिक,अमित कुमार,केशव गोराई,सचिन प्रमाणिक, स्वपन कुमार,बुद्धेश्वर कुमार सह सैकड़ों सदस्यों उपस्थित थे ।