Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

चोरी की घटना को पुलिस ने किया उद्भेदन, एक गिरफ्तार, कई जिलों में चोरी की घटना को दे चुका है अंजाम। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।



संवाददाता- निरंजन कुमार , गया
गया/शेरघाटी । शेरघाटी अनुमंडल पुलिस कार्यालय में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्स के दौरान पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि 31 मार्च की रात गुरुआ थाना क्षेत्र के बारा और उससे सटे फुलसाथर गाँव मे राजेन्द्र यादव और अखलेश दास के घर में चोरी की घटना का अंजाम दिया गया था। इस संदर्भ में पुलिस अनुसंधान के बाद चोरी की घटना में संलिप्त एक अपराधी को गुरुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से ही रविवार को धर दबोचा गया और उसके पास से एक मोबाइल फोन समेत 11 हजार सात सौ रुपए नगद राशि जप्त किया गया है। जिसकी पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र के कुरथिया टांड गाँव के उपेन्द्र पासवान के रूप में किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि औरंगाबाद, सासाराम बाराचट्टी, रोहतास थाने में लगभग एक दर्जन से अधिक कांडो में संलिप्तता स्वीकार किया है। चोरी करने के पहले अपराधी अपना मोबाइल फोन बंद कर देता था और चोरी करने के बाद पुनः मोबाइल को चालू करता था, ताकि पुलिस के पकड़ में न आ सके।