
गया/बाराचट्टी । जिले के बाराचट्टी पुलिस एवं एसएसबी के संयुक्त कार्रवाई में रविवार को बाराचट्टी थाना के अन्तर्गत बलुवा से संख्वा जाने वाली सड़क पर घने जंगलों से करीब दो किलोमीटर पर गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ डोडा बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान विनोद सिंह भोक्ता उम्र लगभग 16 वर्ष संख्वा गाँव निवासी के रूप में हुआ है। थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जंगली क्षेत्र बलुवा से संख्वा जाने वाली मार्ग जो घने जंगलों से घिरा हुआ है। वहां से भारी मात्रा में मादक पदार्थ डोडा जाने वाला है। सूचना के आधार पर एसएसबी एवं बाराचट्टी पुलिस के संयुक्त कार्यवाई में पाँच मोटरसाइकिल सहित एक तस्कर को भारी मात्रा में डोडा के साथ गिरफ्तार किया गया है। जब्त 13 बोरे में कुल 263 किलो डोडा बरामद कर थाने लाया गया है। इस मामले में अज्ञात प्राथमिकी दर्ज किया गया। इस संयुक्त कार्यवाई में एसएसबी के जवान एवं बाराचट्टी पुलिस के जवान आदि मौजूद थे।
