
संवाददाता- निरंजन कुमार , गया
गया/डोभी । डोभी प्रखंड के कोठवारा गांव के मध्य विद्यालय के समीप भारी मात्रा में सरकारी अनाज लावारिस अवस्था मे पाया गया। बोरे पर बिहार सरकार का मोहर भी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि अनाज की कालाबाजारी को लेकर लोगो ने ले जाते देखा। ग्रामीणों के उग्र रवैये के कारण ट्रेक्टर पर लदे अनाज को ट्रेक्टर चालक के द्वारा हाइड्रोलिक के माध्यम से 22 बोरे यानी 11 क्विंटल ट्रेक्टर पर लदे अनाज को गिरा कर भागने में सफल रहा। डोभी प्रखंड में अनाज की भारी मात्रा में कालाबाजारी को लेकर लोग सशंकित है। आखिर इतना अनाज कहाँ ले जाया जा रहा था। कहाँ से लाया जा रहा था। इस खेल को समझना काफी मुश्किल है। इस घटना की जानकारी स्थानीय अधिकारी एमओ कुमारी निधि को दिया गया। परंतु घटनास्थल पर पहुँचकर एमओ ने बोरे को देखकर बताई ये सभी अनाज पीडीएस की नही है। अप्रैल माह का अनाज अभी उठाव ही नही हुआ है। ततपश्चात मध्याहन भोजन योजना के पदाधिकारी अनिल कुमार, व प्रखंड पदाधिकारी गौतम पांडे पहुँचे। इन्होंने भी अपना पल्ला झाड़ते हुए बताया यह हमलोगों का अनाज नही है। इसके बाद मध्याहन भोजन योजना के जिला पदाधिकारी सभी चावल भरे 22 बोरे अनाज को जप्त कर डोभी रखा है। बताया जांच का विषय है जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
