
आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। डोभी प्रखंड के नीमा पंचायत के डुमरी गाव के पास एक किसान के खेत में लगी आग ने फसल को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से किसान की फसल जलकर खाक हो गई। ग्राम चितामनडीह डुमरी निवासी बिनोद यादव के खेत में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने फसल को अपनी चपेट में ले लिया। हवा के साथ सूखी फसल में आग फैलते ही जा रही थी। खेत में आग लगने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों द्वारा आगे बुझाने का प्रयास किया गया। ग्रामीण युवक और किसानों के द्वारा आग बुझाने में लग गए। इसके बाद कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका। करीब तीन घंटे में आग बुझ पाई। हालांकि आग की वजह से एक बीघा फसल पुरी तरह से नष्ट हो गई।
