
संवाददाता : सम्भू सेन (सरायकेला)
ईचागढ़ । ईचागढ़ थाना क्षेत्र के काठघोङा गांव के पास जंगल मे एक हाथी ने दो महिलाओं को जख्मी कर दिया । हाथी ने सोनिया मांझी को झाङी मे पटक दिया , जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई । वहीं महेश्वरी हांसदा का हाथ टुट गया । परिजनों ने जख्मी हालत मे दोनो महिलाओं को चिकित्सा हेतु ईचागढ़ पीएचसी लाया , जहां चिकित्सकों ने सोनिया मांझी कि गंभीरता को देखते हुए टीएम एच जमशेदपुर रेफर कर दिया एवं महेश्वरी का इलाज पीएचसी मे किया जा रहा है ।बताया जा रहा है कि टीएमएच मे उसकी हालत फीलवक्त गंभीर है । बताया जा रहा है कि सोनिया मांझी एवं महेश्वरी हांसदा अन्य दिनों की भांती काठघोङा गांव के बाहर पत्ता तोङने कुछ पङोसीयों के साथ गई थी । जंगल के रास्ते जाते समय बगल के एक चैकडेम मे एक हाथी पानी पीने आया था , हाथी ने महिलाओं को अपने तरफ आते देख महिलाओं पर आक्रोशित होकर दौङा । बताया जा रहा है कि महिलाएं कुछ समझ पाती तबतक सबसे पीछे भाग रही सोनिया मांझी को हाथी ने सुंङ मे उठाकर झाङी की ओर पटककर चला गया । अन्य महिलाओं की सुचना पर परिजन ग्रामीणों के साथ पहुंचे एवं तत्काल चिकित्सा हेतु ईचागढ़ पीएचसी ले गये , जहां चिकित्सकों ने वेहतर इलाज हेतु उसे टीएम एच रेफर कर दिया । वहीं प्रमुख आलोमनी देवी एवं मुखिया निताई उरांव ने कहा कि हाथीयों के डर से ग्रामीण रातजगा कर अपने घर परिवार का सुरक्षा मे लगे है , वहीं दिन को भी घर से बाहर जाना भी असुरक्षित हैं । पंचायत प्रतिनिधियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वन विभाग हाथीयों से सुरक्षा देने मे असफल है । वन कर्मि हाथी प्रभावित क्षेत्र मे हाथीयों पर निगरानी नहीं करते है । कहा कि वन विभाग हाथीयों को ड्राइव कर क्षेत्र से भगाएं एवं जख्मीयों का समुचित इलाज कराएं । कहा की हाथीयों से घर और बाहर दोनों जगह लोग असुरक्षित महसूस कर रहे है ।
