
गया/बेलागंज।चाकन्द बाजार मुख्य सड़क पर छह दशकों पहले बनी अंडरग्राउंड नाली जाम रहने से सड़कों गलियों में मलमूत्र का प्रवाह हो रहा है।जिससे सड़क किनारे बसे घरों के आबादी को दुर्गंध और बदबू से जीना मुश्किल हो रहा है।अंडरग्राउंड नाली में शौचालय का पाइप जोड़ दियें गये हैं।जिसके कारण नाली की स्थिति काफी दयनीय हो गई है।सड़कों पर मलमूत्र का ढेर और गंदगी के प्रवाह से लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो रहा है।खासकर चाकन्द चौराहे पर बजरंगबली मंदिर परिसर में नाली का मलमूत्र पसरे रहने से लोगों के धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है।बताया जाता है कि चाकन्द बाजार में छह दशकों पहले भूतपूर्व मुखिया गौकरण राम के अथक प्रयास और बाजारवासियों के सहयोग से अंडरग्राउंड नाली का निर्माण कराया गया था।लेकिन,कालांतर में मुख्य सड़क पर स्थित ठठेरटोली,कुम्हार टोली सहित सड़क पर बसे अधिकांश घरों के शौचालयों का पाइप नाली में जोड़ने से इसमें मलमूत्र का प्रवाह होने लगा।आबादी बढ़ने के साथ हीं घरों के गंदे पानी और मलमूत्र का ढेर से नाली जाम हो गया है।फलस्वरूप नाली पूरी तरह जाम हो गया और मलमूत्र का प्रवाह सड़कों गलियों में होने लगा है।जिससे यहां खरीदारी के लिए आने वाले लोगों,सड़कों किनारे बसे आबादी के साथ हीं बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले लोगों भीषण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों ने सांसद,विधायक और डीएम से इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
