Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

अजीत कोचिंग शिक्षा संस्थान के 4 छात्रों का मेडिकल बुक देकर किया गया सम्मानित। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।



संवाददाता- निरंजन कुमार, गया
गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड के सोभ बाजार हनुमान मंदिर के निकट अजीत इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस कोचिंग के उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को मेडिकल बुक से सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रखंड बाराचट्टी के विधायक प्रतिनिधि रामविलास शर्मा ने छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मैट्रिक बोर्ड को वेश मानकर आगे की तैयारी के लिए पूरी लगन के  मेहनत करने की संदेश दिए , उन्होंने कहा कि जब आगे हमें कुछ करना है तो लक्ष्य चुनना ही है और लक्ष्य के मुताबिक ही हमें मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करना है। तभी हम उस ऊंचाई को अपना सकेंगे रोहि पंचायत के मुखिया विजय कुमार सिन्हा ने बच्चों को उमंग और हौसले बुलंद किए उत्कृष्ट बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने की लिए कहा कि शिक्षा ही इंसान को उच्च शिखर तक पहुंचा सकता है।  आप सभी मेहनत और लगन के साथ ही पढ़ाई करनी होगी तभी अपने मुकाम को हासिल कर सकते हैं ।दिवनियां पंचायत के मुखिया राजू यादव ने बच्चों को हौसला बुलंद किए ,आज सोभ बाजार की जो शोभा बढ़ी है  शिक्षा संस्थानो  की सबसे बड़ी  भूमिका रही है । सोभ में दर्जनों कोचिंग सेंटर चल रहे हैं और शिक्षा देने का काम कर रहे हैं बेटा और बेटी में कोई अंतर में शिक्षा सभी के लिए अनिवार्य उत्कृष्ट स्थान लिने वाले एक छात्रा और 3 छात्र को मेडिकल बुक देकर सम्मानित किया गया कोचिंग संचालक अजीत कुमार ने अपने कोचिंग के सभी बच्चों को मेहनत लगन के साथ पढ़ाई करने की लिए उत्तेजित किया और कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि मैं अपनी सारी मेहनत प्रयास आप लोगों की शिक्षा दिलाने में मेरा मुख्य भूमिका रहेगा कि हमारा क्षेत्र और देश का नाम रोशन हो कोचिंग संचालक अजीत सर का सोच है कि  मेडिकल क्षेत्र में भी अजित कोचिंग का फोकस।कोचिंग संस्थान में शिक्षा दे रहे शिक्षक गोपाल सर,विकास सर सम्मानित छात्रा अनामिका कुमारी ,छात्र सोनू कुमार ,मोनू कुमार, गुलशन कुमार