
न्यूज डेस्क : युवा ही हमारे समाज और देश की वास्तविक शक्ति है इसलिए युवाओं को नशीली चीजों के गिरफ्त से बचाने की आवश्यकता है उक्त बातें शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इण्डिया नारायणपुर द्वारा आयोजित नारायणपुर प्रखंड के कॉम्प्रिहेंसिव क्लासेस बलाहा के प्रशाल में नशा एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत बोलते हुए इंस्टीच्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइन्स के निदेशक डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा। इन्होंने कहा कि नशीली चीजों के सेवन से जहाँ पैसों की बर्बादी होती है वहीं स्वास्थ्य की अपूरणीय क्षति होती है। हेपॅटाइसिस, कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं जिससे समाज ही नहीं देश के लिए भी खतरनाक है।
अधिवक्ता सह गाँधी विचार मंच के भाई रंजीत कुमार मंडल ने कहा कि छात्र - छात्राओं का एक मात्र उद्देश्य है कि पढ़ लिखकर अच्छा बनें लेकिन समाज में भी कुछ आपराधिक एवं असामाजिक तत्व होते हैं जो होनहार युवाओं को एक साजिश के तहत नशे के गिरफ्त में डाल देते है जिससे छात्रों की मानसिक स्थिति कमजोर हो जाती और वे अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल कुमार भारती ने कहा कि अगर युवा अपना और समाज का विकास चाहते हैं तो सभी तरह की नशीली चीजों से बिल्कुल ही दूर रहना होगा। डॉ. पुष्पराज कुमार ने उपस्थित जनों से तम्बाकू, सिगरेट, गुटका आदि नशीली चीजों से दूर रहने की अपील की।
इस अवसर पर उपस्थित छात्र - छात्राओं को डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी के द्वारा स्वयं एवं राष्ट्र हित में नशीली चीजों का सेवन न करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पंकज कुमार शर्मा ने किया।
