
संवाद सूत्र-नविन चन्द्र महतो (सरायकेला)
2009 विधानसभा चुनाव परिणाम की शाम को कुकडू प्रखंड क्षेत्र व पश्चिम बंगाल सीमा में राजनीतिक रंजिश में मारे गए शहीदों के पुण्यतिथि पर आज कुकडू प्रखंड के ईंचाडीह के काली पदो कुमार , धनंजय कुमार , चित्तरंजन कुमार व बांदावीर के रामप्रसाद महतो को श्रद्धांजलि अर्पित किया ।और कार्यकर्ताओं के साथ चारों राजनीतिक कार्यकर्ताओं के आत्मा शांति के लिए मौन रखा गया। चारों शहीदों के परिजनों से मुलाकात किया, उन्हें सांत्वना दी। मौके पर हरेलाल महतो ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि सभी लोग एक ही पार्टी या संगठन के बैनर तले काम करें। जिस तरह विभिन्न पार्टियों की भिन्न भिन्न विचारधारा होती हैं, उसी अनुसार लोग पार्टियों के साथ जुड़ते हैं। इसलिए विचारों में भिन्नता हो, लेकिन मनभेद नहीं हो। लोकतांत्रिक राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं है। हम ईचागढ़ वासियों को संकल्प लेना होगा कि किसी भी नेता या पार्टी के मतभेद के कारण लोगों के साथ मनमुटाव नहीं करेंगे। पार्टी अलग अलग हो सकता है लेकिन हम सभी का एक ही लक्ष्य होना चाहिए ईचागढ़ विधानसभा का विकास और यहां की खुशहाली। हम सभी ईचागढ़ विधानसभा वासियों को एकजुट होकर रहना है । मौके पर आजसू पार्टी के कुकडू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो,बादल महतो,सुकेन महतो, प्रियरंजन गोप, राजीव महतो, अमूल्य महतो आदि उपस्थित थे।
