Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

 डोभी प्रखंड के पचरतन पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया पति मुनारिक पासवान को गिरफ्तार। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
संवाददाता -निरंजन कुमार,गया
गया/डोभी। डोभी प्रखंड के पचरतन पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया पति मुनारिक पासवान को डोभी पुलिस ने गुरुवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है मुनारिक पासवान अपनी जीत को लेकर पंचायत क्षेत्र में भर्मण कर पंचायत के आम जनता से मिल कर खुशियां बांट रहे थे। तभी कोठवारा बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया।  
इस मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया इनके द्वारा इसी वर्ष दशहरा के महान त्योहार को लेकर पंचायत में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन एवम तैनात मजिस्ट्रेट के द्वारा मना करने के बावजूद  सरकारी कार्य मे बाधा डाले जाने का आरोप डोभी थाने में दर्ज है। 
जिसका कांड संख्या 668/21 बताया जा रहा है। ऐसे समय मे नवनिर्वाचित मुखिया पति को गिरफ्तार होने से  पंचायत के लोगो में काफी रोष व्याप्त है।  लोग जब किसी पोस्ट पर या कोई चुनाव जीतता है तो काफी खुसी के  पल होते है। 
मुखिया के समर्थकों ने बताया कि चुनाव में हार-जीत को लेकर विपक्षी पार्टी के द्वारा गिरफ्तार कराया गया है। गिरफ्तारी की खबर को लेकर ग्रामीण जनताओं का स्थानीय थाना में देखने को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी।