
संवाददाता : सम्भु सेन (सराइकेला)
सराइकेला । जिला के चांडिल अनुमंडल के समीप बहुउद्देशीय परियोजना चांडिल बांध पर सुबह के मॉर्निंग वॉक पर गए। लोगो से भिड़े जंगली हाथी , जंगली हाथि को देखकर लोग अपने जान बचाने के लिए भागे। हालांकि लोगो को हल्का फुल्का चोट आई है, लेकिन कोई बड़ी घटना का शिकार नहीं हुए। इस तरह का घटना बार बार चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लोगो को सामना करना पड़ रहा है। वन विभाग प्रतिदिन सूचित किया जा रहा लेकिन इस पर किसी भी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आम नागरिक जंगली हाथियों से परेशान हैं नीमडीह समेत कुकडु प्रखंड क्षेत्र के नागरिक भी परेशान है।
