
बताया जा रहा है कि मृतक कामदेव दास झाड़ुआ से अपने सायकिल से मुर्गा खरीद कर वापस अपने घर सोड़ो जा रहा था, इसी दौरान सितु साप्ताहिक बाजार से वितरित दिशा से मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहे अर्जुन सिंह ने उन्हें सीधे जाकर जोरदार टक्कर मार दी, इस दौरान कामदेव दास की मौके पर ही मौत हो गई, वही अर्जुन सिंह घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगो ने वासुदेव मेमोरियल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगो ने मुआवाजा की मांग लेकर कुछ देर तक सड़क को जाम कर दिया। घटना की सूचना पाते ही ईचागढ़ ओर तिरुलडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पंहुची ओर मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से मिलने वाला मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया, तब जाकर मृतक के परिजन शांत हुए और सड़क जाम हटा, पुलिस ने बताया की गुरुवार की सुबह मृतक कामदेव दास को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा जाएगा।
