Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

नीमडीह प्रखंड क्षेत्र में रह रहे जंगली हाथियों का विशाल काय झुंड / / LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
          संवाददाता : सम्भू सेन (सराईकेला)

सराइकेला । आए दिन नीमडीह क्षेत्र के किसी न किसी गांव में जंगली हाथियों का झुंड आक्रमण के लिए त्यार है, क्षेत्र के लोग डरे सहमे हुए हे।यह क्षेत्र दलमा पहाड़ से सटे हुए हे। दिन के समय तिल्ला पंचायत के पहाड़ी इलाकों में अपने डेरा जमाया हुआ हे, और रात के अंधेरों में ग्रामीण और फसलों को आक्रमण कर अधिक से अधिक क्षति पहुंचा रही है। हालाकि वन विभाग द्वारा जंगली हाथियों से काबू पाने के लिए किसी भी तरह प्रयास नहीं किया जा रहा। वन विभाग द्वारा जल्द से जल्द कुछ ठोस कदम उठाया जाए और ग्रामीण को पटाखा,टार्च लाइट, ज्वलनशील पदार्थ, और सुरक्षा कर्मी तैनात कर कुछ हद तक काबू किया जा रहा। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा की धान की फसल पक जाने से जंगल में रह रहे हातियो का झुंड गांव कस्बों में घुसे आ रहे।
जल्द से जल्द जंगली हाथियों को काबू नहीं किया जाए तो बने बनाया धान की फसल तबाह हो जायेगा।